logo

मनरेगा में फर्जीवाड़ा ! टेंट व्यावसायी व ढाबा संचालक ने भी तालाब गहरीकरण में की मजदूरी



हर हाथ को काम देने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार गारंटी योजना में फर्जी मजदूरी का मामला सामने आया है। गरीब मजदूरों को काम देने की इस योजना में टेंट व्यवसायी व ढाबा संचालक की भी मजदूरी मस्टररोल में भी दर्शायी गई है। हालांकि संबंधितों के खातों से राशि का आहरण नहीं हुआ है। इधर मय दस्तावेज इस मामले की शिकायत होने के बाद जिम्मेदार अमला हरकत में आया और अब जांच पड़ताल की बात कही जा रही है। मामला पामगढ ब्लाक के जोगीडीपा पंचायत का है।
इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के अनुसार ग्राम पंचायत जोगीडीपा में मनरेगा के तहत जोगी डबरी तालाब के गहरीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ था जिसमें पंचायत द्वारा काम कराया गया। बताया जाता है कि बीते 15 अप्रैल 2023 में इस कार्य की स्वीकृति हुई और स्वीकृत राशि 9 लाख 99 हजार में से 3 लाख रुपए का भुगतान हुआ है। इधर शिकायतकर्ताओं ने जो दस्तावेज उपलब्ध कराए है, उसके अनुसार जोगी डबरी गहरीकरण के इस कार्य में गांव के टेंट संचालक और ढाबा चलाने वाले व्यवसायी के पामगढ़ ब्लाक के जोगीडीपा पंचायत का मामला, हुई शिकायत मिली है शिकायत ग्राम पंचायत जोगीडीपा में तालाब गहरीकरण के कार्य में मस्टर रोल में फर्जी मजदूरी दर्शाकर राशि जारी करने की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आने की कार्रवाई होगी।

-सौरभ शुक्ला, कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा जनपद पंचायत पामगढ़

घर के सदस्यों का नाम भी ना केवल दर्शाया गया है, बल्कि उनके खाते में राशि भी जारी कर दी गई है। बताया जाता है कि संबंधितों के नाम पर मजदूरी राशि जारी होने के बाद आहरण को लेकर उनसे संपर्क भी किया गया लेकिन उन्होंने आहरण करने से मना कर दिया है। इसके बाद शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले में मस्टर रोल की कापी और संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराया है तथा इसकी शिकायत कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत और एसडीएम पामगढ़ से की है। ग्रामीणों के मुताबिक प्रारंभिक स्तर पर अभी 2-3 लोगों के नाम से फर्जी मजदूरी दर्शा करके खाता में राशि जारी करने की जानकारी मिली है, यदि इस कार्य में लगे मजदूरों की पूरी जानकारी लेने विधिवत जांच की जाए तो इस तरह के और भी मामले उजागर होंगे। बताया जाता है कि कुछ ऐसे लोगों के भी मजदूरी मस्टर रोल में दर्ज की गई है, जो उस कार्य अवधि मे या तो बाहर से या फिर गर्भवती महिलाएं रही । कुल मिलाकर शासन द्वारा जहां गरीब मजदूर परिवार को काम देने के लिए रोजगार गारंटी योजना चलाई जा रही है, उसमें फर्जीवाड़ा करके अपने लोगों को उपकृत करने का खेल होने लगा है। बहरहाल इस शिकवा शिकायत के बाद पूरा अमला हरकत में आ गया और जांच की बात कही जा रही है।

5
3640 views