logo

अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर ने की शिकायत

कानपुर देहात: करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष कानपुर देहात प्रवीण सिंह गौर ने मैथा तहसील में जाकर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ शनिवार को मैथा तहसील में आयोजित किए गए तहसील समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं द्वारा की गई शिकायतों को अपर जिलाधिकारी जेपी गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने सुना। तहसील समाधान दिवस पर करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर ने तहसील क्षेत्र के गहरा, औनहां, कड़री केशरी नेवादा, मैथा, काशीपुर, शिवली, रायपुर, भेवान आदि गांव क्षेत्र में जिला प्रशासन एवं तहसील प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की अनदेखी एवं लापरवाही के चलते खनन माफिया द्वारा समतलीकरण के नाम पर खनन किए जाने की शिकायत की/
प्रवीण सिंह गौर जिला अध्यक्ष करणी सेना ने बताया कि खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। आपको बताते चलें मैथा तहसील के गांव कडरी देवीपुर गहरा ,खुमान निवादा,बन्नापुर,औनहा ,सिद्धपुर, शिवली ,शोभन ,बंथा ,मकरंदपुर, वैरी, भाऊपुर, आदि समस्त क्षेत्र के दर्जनों गांव में खनन माफियाओं द्वारा स्थानीय प्रशासन की मदद से खनन माफिया नियम और निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए बेरोकटोक जेसीबी डंपर व दर्जन ट्रैक्टरों की मदद से खुदाई कर मिट्टी की बिक्री की जा रही है वहीं खनन माफिया द्वारा समतलीकरण के नाम पर खनन का परमिशन लेकर विधि विरुद्ध तरीके से प्रशासन को गुमराह करते हुए लाखों रुपए की मिट्टी का खनन कर रहे हैं राजस्व को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है नामचीनों के साए में खनन का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। प्रवीण सिंह गौर ने बताया कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अवैध खनन करने वाले एक तरफ ग्रामीण सड़कों की हालत खराब कर रहे हैं, वहीं मानकों को ताक पर रखकर पूरी रात खनन हो रहा है। इनका गिरोह इस कदर सक्रिय है कि एक काश्तकार की मिट्टी निकालने के बाद मेंढ़ों की कटाई इस कदर करते है कि दूसरा काश्तकार भी मजबूरी में अपने खेत की मिट्टी निकलवाने के लिए विवश हो जाए। मिट्टी खनन को लेकर शासन की तरफ से अधिकतम दो फीट खोदाई का मानक निर्धारित है, लेकिन जिस खेत या भूमि पर मशीनें लगाई जाती हैं। उसे कम से कम तीन से चार फीट की गहरी खोदाई कर दे रहे हैं। मैथा तहसील के किसी भी क्षेत्र में चले जाएं इनका कारोबार फलता-फूलता मिलेगा। इन क्षेत्रों के मशीन संचालक बारिश की आशंका देख खनन कार्य को और अधिक तेज कर दिए हैं । जहा की शिकायत जगह के आसपास खनन का कार्य तेजी से चल रहा है। जबकि पुलिस मौन साधे हुए है। प्रवीण सिंह गौर जिला अध्यक्ष करणी सेना भा. प्रवीण सिंह गौर जिला अध्यक्ष ने खनन विभाग से लेकर प्रशासन व पुलिस का भी दरवाजा खटखटाया लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई

5
1466 views