logo

टीकमगढ़: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने जा रहे श्री राम लला के भव्य मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पलेरा नगर में वितरित किए जा रहे पूजित पीले अच्धत

राम भक्तों की टोली जा रही घर घर, अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीले चावल घर-घर वितरण किए पलेरा:आज नगर पलेरा में राम भक्तों की टोली गाजे बाजे के साथ नगर पलेरा में निकली राम भक्तों ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जानवरी को होने जा रही है आरएसएस विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व नगर के सभी राम भक्तों ने मिल कर अयोध्या धाम से आए अक्षत पीले चावल घर घर जा कर बाटे जा रहे है और सभी हिन्दू परिवार से आग्रह किया जा रहा है की 22 जनवरी को अपने आसपास के मंदिरों व अपने घरों में दीप जलाएं व भगवा ध्वज लगाये जरूर लगाये 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के भब्य मंदिर के लोकार्पण हेतु आज पलेरा नगर के वार्ड नंबर 12,13,14,15 में राम भक्तों द्वारा पत्रक एवं अक्षत घर-घर जाकर वितरित किए

127
11542 views