logo

भारत यात्रा पर निकले औरंगाबाद के दो युवक पहुंचे मंदार हिल।

बौंसी,बांका: भारत यात्रा पर निकले बिहार के औरंगाबाद जिला के मोहम्मद आसिफ और अरहम खान 1 महीने पैदल  यात्रा के पश्चात बांका जिला के मंदार हिल पहुंचे। मोहम्मद आसिफ ने बताया कि पहले बिहार का 38 जिलों की यात्रा करेंगे उसके बाद पूरे भारत की यात्रा करनी है।
इन्होंने अपनी यात्रा की सुरवात रोहतास जिले से की उसके बाद यूपी बोर्डर,नेपाल बोर्डर और बंगाल बोर्डर के रास्ते बिहार के बांका जिला मे प्रवेश किए है।

55
2817 views