logo

गरीब बच्चों को शिक्षित बना रहे सोनू राणा

हापुड़। समाज में अनेक ऐसे लोग हैं, जिन्हें दूसरों की सेवा करने का जुनून होता है और वे पूरी निष्ठा के साथ समाजसेवा में जीवन व्यतीत कर देते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हैं धौलाना तहसील के गांव सपनावत निवासी सोनू राणा, जोकि 2011 से गरीब बच्चों को को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्ध करा रहे हैं। पेशे से वह एक अध्यापक हैं, जोकि एक दर्जन से अधिक बच्चों के शिक्षा का खर्च वहन कर रहे हैं। गांव सपनावत निवासी सोनू सिंह राणा वर्तमान समय में श्रीचंद इंटरनेशनल स्कूल पारपा में शिक्षक के पद पर तैनात हैं तथा उक्त विद्यालय में ही उप प्रधानाचार्य के पद पर रह चुके हैं।

 स्वयं एक  मध्यम वर्गीय परिवार से जुड़े हुए सोनू राणा अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए भी गरीब बच्चों के निशुल्क शिक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं। वह बताते हैं कि, '2010 में उन्होंने गांव के ही एक अध्यापक शिवकुमार राणा के साथ में अध्यापन कार्य प्रारंभ किया था, तभी से वह गरीब लड़कियों की नि:शुल्क शिक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं।' उन्होंने बताया कि, 'वह जीवन में किसी भी लड़की से ट्यूशन या पढ़ाने के नाम पर कोई पैसा नहीं लेंगे।' 


साथ ही उन्होंने बताया कि, 'वह इस कार्य को विस्तार देने के लिए कल्पना चावला फाउंडेशन नामक एक संगठन की स्थापना कर रहे हैं, ताकि यह कार्य बड़े पैमाने पर किया जा सके।  इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के सभी अध्यापक अध्यापकों से निवेदन किया है कि वे इस काम में उनका साथ दें।'

 क्षेत्र के जो भी अध्यापक इस काम में अपना सहयोग करना चाहते हैं वह सोनू राणा से संपर्क कर सकते हैं। सोनू राणा का मोबाइल नंबर 8630531929,9720939305 है।

151
14875 views