logo

माली समाज के 30 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन के प्रथम परिचय सम्मेलन में 16 जोड़े हुए तय !

जयपुर-
जयपुर जिला माली ( सैनी ) समाज संस्था के  तत्वाधान मे 30 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन के प्रथम परिचय सम्मेलन में 16 जोड़े हुए तय !

आज दिनांक 7 जनवरी 2024 को जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्था के तत्वाधान में 14 फरवरी 2024 को आयोजित 30 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए प्रथम युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन श्याम वाटिका मैरिज गार्डन राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सांगानेर में हुआ जिसमें 16 जोड़े तय हुए उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता रोशन सैनी अध्यक्ष जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्था, मुख्य अतिथि श्रीमान भागचंद जी टांकड़ा विधायक बांदीकुई, अशोक सैनी भादरा प्रदेश संगठन मंत्री भारतीय जनता पार्टी , ओम राजोरिया संरक्षक जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्था, पूरन चंद माली चांदनी गार्डन संयोजक सामूहिक विवाह सम्मेलन, देवकीनंदन सैनी सचिन एवं संयोजक सामूहिक विवाह सम्मेलन, बाबूलाल जी संयोजक सामूहिक विवाह सम्मेलन, गुरु शरण सैनी युवा नेता सांगानेर, हनुमान जी लाड़का अध्यक्ष माली महासभा तहसील सांगानेर ,अमित सैनी पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 94 ,रामावतार लाड़का, हनुमान जी कुंजडा, प्रेमजी कुंजडा, रामस्वरूप जी सैनी, सुरेश जी NHAI, ग्यारसी लाल जी वरिष्ठ समाजसेवी, रंणजीत सैनी युवा नेता हरमाडा , रामस्वरूप जी खोवाल अध्यक्ष धर्मशाला सांगानेर, रामकरण सैनी उपाध्यक्ष जयपुर जिला माली सैनी समाज संस्था, छोगा लाल जी किसान नेता, भंवर जी कुटटी खाखला,बद्रीनारायण जी जमादार, राधेश्याम जी तुंद,वाल कानाराम जी सैनी MIIT मोबाइल पॉइंट ,मोहनलाल सैनी श्रीराम गार्डन, मुकेश जी गोल का टांक, गोपाल जी , कैलाश जी, बाबूलाल जी राजोरिया, शीला सैनी, लड्डू देवी, सहित सैकड़ो समाज बंधु उपस्थित रहे शांति कुमार जी सैनी कोषाध्यक्ष,एवं गुरुशरण सैनी युवा नेता सांगानेर ने मंच संचालन किया।

14
1456 views