logo

कुशल पत्नि ही नहीं कुशल POLTICIAN भी हैं मिसेज C M ! राज -काज में ऐसे बंटा रही है पति का हाथ ! पढिये मिसेज सीएम कौशल्या साय की पूरी POLTICAL HISTORY



कहते है कौशल्या साय के भीतर शुरू से ही राजनीतिक प्रतिभा कूट कूट कर भरी है इसलिए स्व दिलीप सिंह जूदेव ने 1990 में विष्णुदेव साय के जगह इन्हें चुनाव लड़ने का सन्देशा भिजवाया था लेकिन पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था लेकिन उन्होंने स्व जुदेव को आश्वश्त किया था कि विष्णुदेव साय को टिकट मिलती है तो भी वह बगिया में बैठे बैठे तपकरा विधानसभा सम्हाल लेंगी और सचमुच ऐसा ही हुआ तपकरा विधानसभा सीट से विष्णुदेव साय को टिकट भी मिली और विष्णुदेव साय यहां से जीत भी गए ।



स्वयं कौशल्या साय ने "मुनादी" को दिए एक साक्षात्कार में बताया है कि poltics उनका सबसे रुचिकर विषय रहा है इसलिए वह बीडीसी का चुनाव भी लड़ी ओर चुनाव जीतकर अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुवात की ।बाद में अपने पति विष्णुदेव साय का राजनीतिक सहयोग करती रहीं ओर आज जब विष्णुदेव साय मुझयमंत्री बनकर पूरे प्रदेश का प्रतिनिधत्व कर रहे हैं तो वह आज उनके वादों ओर इरादों को धरातल में लाने उनका सहयोग कर रही हैं।



सुपर सीएम हैं मिसेज सीएम ?

कुनकुरी विधानसभा के पंडरी पानी मे आयोजित एक शासकीय कार्यक्रम के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सुपर सीएम हैं ? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर लोग ऐसा सोचते हैं तो यह लोगो का आशीर्वाद है ,लोगो का हमारे परिवार के प्रति प्रेम है। उनके आशीर्वाद से मैं उस लायक बनू ।





बहरहाल एक कुशल राजनीतिज्ञ की तरह अपने पति के राज काज में हाथ बंटा रही कौशल्या देवी साय की राजनीतिक काबिलियत का भाजपा को कितना लाभ होगा यह जानने के लिए पूरे 5 वर्षो का वक़्त बचा हुआ है ।तबतक के लिए बने रहिये aimamedia के साथ और पढ़ते रहिये aimamedia

60
2251 views