अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई निर्माण खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर सेवा में, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरक
अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई निर्माण खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर सेवा में, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकारमहोदय-: निवेदन है कि हम प्रार्थी मोहम्मद आरिफ खान S/O मोहम्मद युसुफ ग्राम रोहुडिला टोला फरदहनी पोस्ट बेल्टीकर जनपद सिद्धार्थनगर थाना मोहाना के मूल निवासी हैंहमारा ग्राम सभा बहुत छोटा है आए दिन सिंचाई करने मे बहुत परेशानी पड़ती है कोई आधिकारिक को 20 साल हो गया याहि प्रयास करते करते। थक गए सोचा एक बार और प्राय एस करेंग्राम पंचायत प्रधान (दुधनाथ यादव) अतः श्रीमान मान जी से निवेदन है कि हमारे गांव में टीबुल सिंचाई निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने का कार्य किया जाएदिनांक-: प्रार्थी :- मोहम्मद आरिफ खान ग्राम रोहुडिला टोला फरदहनी पोस्ट बेल्टीकर जनपद सिद्धार्थनगर