
गुमानी प्रीमियर लीग सीजन 6
✯ गुमानी प्रीमियर लीग के सीजन 6 का हुआ आगाज
# श्रीकुंड बी ने जीता उद्घाटन मैच
# जीपीएल चेयरमैन सह युवा नेता अफीफ अमसल ने किया उद्घाटन
बरहरवा: प्रखंड क्षेत्र के श्रीकुंड स्थित मिल्लत हाई स्कूल मैदान में गुमानी प्रीमियर लीग के छठे सीजन का आगाज बड़े धूम धाम से हुआ। इस दौरान जीपीएल चेयरमैन अफीफ अमसल एवं सचिव आदिल अख्तर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। वहीं इस दौरान सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। एवं अपने संबोधन में कहा कि पिछले 5 सीजन से गुमानी प्रीमियर लीग का सफल आयोजन होता आ रहा है, एवं इस वर्ष भी काफी भव्य तरीके से इसका आयोजन हो रहा है। यह केवल सभी दर्शकों का उत्साह एवं कमिटी के सभी सदस्यों के मेहनत का नतीजा है। जीपीएल आज गांव से निकल कर जिला और राज्य भर में टेनिस क्रिकेट के क्षेत्र में नाम कमा रहा है। इसके लिए सभी दर्शकगण एवं आयोजन कमिटी बधाई के पात्र है। वही टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच श्रीकुंड बी बनाम सतगाछी पंचायत के बीच खेला गया जिसमें श्रीकुंड बी ने 3 विकेट से जीत दर्ज किया। इससे पहले टॉस जीतकर श्रीकुंड बी ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। इस दौरान सतगाछी पंचायत ने 12.4 ओवरों में 93 रनों पर ऑल आउट हो गई। सतगाछी की ओर से फेराजुल ने सर्वाधिक 15 गेंदों में 22 रन बनाया, वहीं देबा व अनूप तिवारी ने 14 - 14 रनों का योगदान दिया। श्रीकुंड के गेंदबाज समीर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिन्होंने 3 ओवरों में 22 देकर चार विकेट चटकाए। 94 रनों का आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीकुंड बी की टीम ने 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस दौरान सोरिफ ने सर्वाधिक 18 गेंदों पर 22 रन बनाया, समीर ने 17 तो वहीं रकीमुल की 8 गेंदों पर 16 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने लक्ष्य को आसान बना दिया। मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए समीर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, जिसे टूर्नामेंट के स्पॉन्सर भाई भाई इलेक्ट्रॉनिक्स एवं केया वायर्स के भोला सिंह द्वारा ट्राफी एवं इनाम से नवाजा गया।
मौके पर जीपीएल अध्यक्ष रियाज राजा, स्पॉन्सर फसीउल इस्लाम, अनिल गोयल, मास्टर मंसूर आलम, आजसू केंद्रीय समिति सदस्य अब्दुल मालिक, प्रखंड अध्यक्ष अंसार अली, श्रीकुंड मुखिया काबिल अहमद, पलाशबोना मुखिया आलमगीर आलम, मुबारक अंसारी, सद्दाम हुसैन, स्पॉन्सर रैहान हक, ओबैदुल्लाह, अब्दुल जब्बार, बबलू हुसैन, कॉमेंटेटर आफताब आलम, फौजान आलम, सूरज कुमार, लाइव टीम के फरोग अहसान, तोफाइल हक, देवाशीष घोष, सोहेल अख्तर सहित अन्य कमिटी सदस्य एवं हजारों दर्शक मौजूद थे।