जनपद पंचायत बीजाड़ाडी के ग्राम पंचायत जमुनियों में विकसित भारत संकल्प यात्रा ।
बीजाड़ाडी -जनपद पंचायत बीजाड़ाडी के ग्राम पंचायत जमुनियों में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरपंच श्री मति वर्षा हंसपुरिया. उप सरपंच-कलावती बैरागी सचिव कुसुम यादव, जनपद सदस्य श्रीमती ईशारानी, पूर्व जनपद सदस्य श्री मिश्रीलाल यादव सरपंच संघ बीजाड़ाडी के अध्यक्ष श्री बलदेव परते जी पंच श्री कमल कुशराम जी समस्त ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उस्थित रहे। एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।