logo

घायल गाय का उपचार कराया

घायल गाय का उपचार कराया

हरपालपुर,हरदोई।थाना क्षेत्र के पलिया गांव में कई दिनों पहले अज्ञात कारणों से एक गाय घायल हो गई। वह इलाज के अभाव में तड़प रही थी। गांव निवासी समाजसेवी चंद्रभान सिंह,दीपू,अमन,सिंधु आदि युवाओं ने गाय का घरेलू उपचार किया,लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद युवाओं ने पशु चिकित्सक को बुलाकर गाय का इलाज कराया। वहीं उसके लिए चारे का भी प्रबंध किया। ग्रामीणों ने युवकों के कार्य की प्रशंसा की है।

128
3416 views