इंदौर के गोल्डन पाम टाऊनशिप में श्री शिवमहापुराण कथा 7 जनवरी 2024 से
गोल्डन पाम सोसायटी सयोजक समिति के कैलाश पांडये जी द्वारा प्रदान जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय संत श्री रुपकृष्ण शारसी जी महाराज के श्रीधाम चित्रकूट (उ.प्र.) के मुखरबिंद से 7 जनवरी2024 से 13 जनवरी 2024 तक इंदौर के गोल्डन पाम टाऊनशिप में श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है, जिसमे पूर्णाहुति एवं प्रसादी - 14 जनवरी रविवार 2024 समय - प्रातः 11 बजे से होना है, जिसमे गोल्डन पाम सोसायटी रहवासी संघ द्वारा सभी नागरिकों को आमंत्रित किया है।