चकबंदी अधिकारी का पेशकार रिश्वत लेते पकड़ा गया।
संत कबीर नगर-चकबंदी अधिकारी का यह पेशकार 70 हजार का मागा रिश्वत, पीड़ित ने 20 हजार दिया, एंटी करप्शन ने रंगे हाथ इस पेशकार को किया गिरफ्तार, विभाग में मचा हड़कंप, इस भ्रष्ट पेशकार के बारे में जिसने सुना वह कह रहा है कि इसे सूली पर लटका दो. बरसों से विभाग को बदनाम कर रहा था।