logo

इन्सानियत की मिसाल हैं नूरआलम एवं शाहबाज आलम उर्फ बाबू कम्बल, रजाई वितरण कर गरीबों की कर रहे हैं मदद

आजमगढ़,इन्सानियत की मिसाल हैं नूरआलम एवं शाहबाज आलम उर्फ बाबू कम्बल, रजाई वितरण कर गरीबों की कर रहे हैं मदद लालगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा दौना में नूरआलम प्रधान के सहयोग से शाहबाज आलम उर्फ बाबू प्रधान प्रतिनिधी द्वारा अपने आवास पर नए साल और कड़ाके की ठंड को देखते हुए असहाय और गरीबों को सैकड़ों कंबल व रजाई बाटी गई कंबल और रजाई पा कर लोगो के चेहरे खिल उठे। शाहबाज आलम उर्फ बाबू प्रधान प्रतिनिधी ने कहा ऐसा काम कर के मुझे बहुत ही खुशी होती है इसी तरह में समाज के लोगो का ख्याल करता रहता हु। इस अवसर पर शाहबाज आलम उर्फ बाबू प्रधान प्रतिनिधी,आफताब आलम ,मोहम्मद आज़ाद मोहम्मद शादाब मोहम्मद राफे मविज़ खान फ़ैयाज़ अहमद आदि लोग उपस्तिथ थे

1
27 views