logo

शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म मुक़दमा दर्ज

आजमगढ़ जनपद के तरवां थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर रेप का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि आरोपी विकास यादव पुत्र पारस यादव ग्राम खजुरा ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर 1 वर्ष से शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बारे में जब पीड़िता ने शिकायत की तो आरोपी के घर वालों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। इसके साथ ही पीड़िता का मेडिकल कराया गया। मेडिकल में रेप की पुष्टि होने पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। इसके साथ ही रेप और पाक्सो एक्ट की धाराओं में वृद्धि की गई। इसी क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

0
833 views