logo

संपत्ति के लालच और अवैध संबंधों में बाधा बनने के चलते 17 वर्षीय किशोर यश उर्फ कृष को उसकी ही मां के प्रेमी ने मौत के घाट उतारा

अमज़द अली हरिद्वार :::: संपत्ति के लालच और अवैध संबंधों में बाधा बनने के चलते 17 वर्षीय किशोर यश उर्फ कृष को उसकी ही मां के प्रेमी ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।


एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल ने कनखल क्षेत्र के वाल्मीकि बस्ती में हुई सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि अमित कटारिया ने अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए 31 दिसंबर की रात्रि को 17 वर्षीय किशोर यश उर्फ कृष को अपने साथ ले गया और सबसे पहले अपने परिचित राहुल और विशाल के साथ मिश्रपुर के आसपास चारों लोगों ने शराब पी। शाम 7:00 बजे के आसपास अमित ने उन दोनों लड़कों को घर भेज दिया और यश को ज्वालापुर खरीददारी के लिए ले गया। उसके बाद यश को बैरागी के पास ले जाकर फिर शराब पिलाई और जब कृष नशे में हो गया तो पहले रस्सी से गला दबाकर और फिर सिर पर पत्थरों से वार कर हत्या कर दी। उसके बाद आरोपी ने शव और स्कूटी बैरागी के पास ढलान में नीचे नदी की ओर लुडका दी ताकि घटनाक्रम को एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके। घर लौटकर वह रात भर सोया नहीं और रात्रि में 1:00 बजे के आसपास वह मिस्सरपुर चला गया।


सवा करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का इकलौता वारिस था कृष, मृतक की मां हत्यारोपी के रिश्तों में लगती हैं चाची, चाची से ही थे हत्यारोपी के अवैध संबंध,

पुलिस ने पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाते हुए कई सनसनीखेज खुलासे भी किए हैं। मृतक कृष की मां हत्यारोपी अमित कटारिया की रिश्ते में चाची लगती है जो अपने पति के मरने के बाद कनखल स्थित मकान में अपने बच्चों के साथ रहती थी। मृतक कृष इन्ही का इकलौता बेटा था। करीब 5 -6 वर्ष से आरोपी अपनी चाची के संपर्क में था एवं धीरे-धीरे संबंधों में प्रगाढ़ता लाते हुए दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। मौहल्ले में अवैध संबंधों की चर्चा चलने पर मृतक की मां द्वारा एक मकान मिसरपुर में पहले ही ली हुई जमीन पर बनवाया गया जिसका सारा काम देखरेख आरोपी अमित कटारिया के द्वारा किया गया। अब दोनों को तालुकात बनाने में कोई दिक्कत नहीं थी। सवा करोड़ से ऊपर की संपत्ति का उत्तराधिकारी बनने की चाहत हत्या की मुख्य वजह रही।


(बरामदगी)



पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी अमित कटारिया की निशानदेही पर मृतक यश उर्फ कृष का आई फोन मोबाइल और आरोपी के द्वारा वारदात के समय पहनी गई खून से सनी टी शर्ट बरामद की गई हैं।

पुलिस टीम थाना कनखलः- सीओ सिटी जुही मनराल ,प्रभारी निरीक्षक अमरचन्द शर्मा,व०उ० नि० बबलू चौहान, उ० नि० भजराम चौहान ,उ० नि० कमल कांत रतूडी ,उ० नि०धनराम शर्मा , कांस्टेबल सतेन्द्र सिहं , रविन्द्र तोमर , मनीष रावत, बलवंत सिहं , सतेन्द्र सिहं , उमेद सिहं, अरविन्द नौटियाल , संजू सैनी शामिल रहे।

0
469 views