logo

नशे से सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक तीनों प्रकार के नुकसान होते हैं! नशा नाश का कारण है : प्रकाश तिवारी तिवनी।

बेटा हुआ पार्टी तो शराब, बेटे की शादी पार्टी तो शराब, घर में कोई भी शुभकार्य हुआ तो पार्टी शराब। आज लोगों ने मानों इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया है। लेकिन हमें पता है कि शराब से सामाजिक, आर्थिक व शारीरिक तीनों तरह के नुकसान होते हैं। पता नहीं क्यूं फिर भी लोग शराब की तरफ लालायित हो रहे हैं। अगर हमने समय रहते शराब से तौबा नहीं की तो हमारा घर, परिवार व शरीर तीनों के लिए ही बहुत ही नुकसानदायी होगी। इसलिए हमें चाहिए की शराब से तौबा करें, अपने खान-पान या पार्टी में अन्य विकल्प तराशें व बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करें ताकि अपना भविष्य संवार सकें।

न जाने शराब ने अब तक कितने ही लोगों के घरों को बर्बाद कर दिया, कितने ही घर शराब से होने की लाइनों में लगे हुए हैं। अगर समय रहते जनता जागरूक नहीं हुई तो जितने घर बर्बाद हो चुके हैं उससे भी अधिक बर्बाद हो सकते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि शराब घर में झगड़े की जड़ होती है। घर में आए दिन होने वाले झगड़ों से समाज में परिवार की प्रतिष्ठा पर भी ठेस पहुंचती है। समाज में भी उस परिवार को घृणा की नजर से देखा जाता है। वहीं शराब से घर में आर्थिक तंगी भी उत्पन्न हो जाती है।

शराब व्यक्ति के शरीर पर भी बुरा असर डालती है। चिकित्सकों की मानें तो अगर व्यक्ति प्रतिदिन शराब पीना शुरू कर दे तो दो से तीन वर्षों में ही उसका लीवर डैमेज हो जाता है, जिसका कोई उपचार नहीं होता है।

आदमी को शराब से दूर रहना चाहिए। शराब हर तरह से नुकसानदायी होती है। शराब व्यक्ति के लीवर पर सबसे अधिक प्रभाव डालती है। शराब का अधिक सेवन करने से लीवर डैमेज हो जाता है व व्यक्ति का पाचन तंत्र कार्य करना बंद कर देता है। इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां लगनी शुरू हो जाती है, जिसमें प्रमुख रूप से पीलिया, खांसी-जुकाम, हल्का बुखार व शरीर पर सूजन आना आम बीमारी है।

नशे से सामाजिक, आर्थिक और शारीरिक तीनों प्रकार के नुकसान होते हैं! नशा नाश का कारण है : प्रकाश तिवारी तिवनी।
"Prakash Tiwari Tiwani - Rewa"
Addiction is the cause of destruction. Before we are ruined by drugs, we have to destroy them.

39
4907 views