logo

ट्राली में घुसी बाइक हाफिज साहब की हालत गंभीर

ट्रॉली में घुसी बाइक हाफिज साहब की हालत गंभीर
ग्राम पंचायत खेड़ा जलालपुर की मस्जिद के इमाम सुल्तान अहमद पुत्र तेज खान की मोटरसाइकिल आज सुबह 4:00 बजे ट्रॉली में जा घुसी सुल्तान की हालत गंभीर बदायूं के अस्पताल सुधीर नर्सिंग होम में चल रहा इलाज आपको बता दें ग्राम पंचायत खेड़ा जलालपुर पुख्ता की मस्जिद के इमाम सुल्तान अहमद पुत्र तेज खान आज सुबह करीब 4:00 बजे अपने दोस्त को लेने बाइक से जा रहे थे डंडियां नगला के पास लकड़ी से भारी टोली में सुल्तान की बाइक जग घुसी जिसमें सुल्तान के सर में गंभीर चोट आई जिसमें उनके बाई तरफ की खोपड़ी की हड्डी टूटी निकली सुल्तान के कान से खून भी ज्यादा निकलने से हालत गंभीर सूचना मिलने से थाना उसहैत पुलिस ने पहुंचकर ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर थाने में पहुंचा दिया ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया

6
7268 views