गंगेश्वर महादेव से कलश यात्रा व 108 गाँव की हरिबोल प्रभात फेरी गाजे बाजे के साथ निकली
श्री मद भागवत् श्रवण मुक्ति का द्वार..-मेनारिया श्री गंगेश्वर महादेव में श्री मद् भागवत कथा शुरूबंबोरी। श्री गंगेश्वर महादेव की पावन धरा पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भागवत कथा का आयोजन शनिवार से शुरू हुआ। पुष्कर धाकड़ ने ने बताया कि सुबह सवा दस बजे गंगेश्वर महादेव परिसर से 101 गाँव की प्रभात फेरी के साथ कलश यात्रा व भागवत पोथी के पूजन के पश्चात् गाजे बाजे के साथ हरिबोल प्रभात फेरी का आयोजन शुरू हुआ। हरि बोल प्रभात फेरी जब गांव के विभिन्न मार्गो से गुजरी तब ग्राम वासियो ने पुष्प वर्षा, अल्पाहार आदि की व्यवस्था कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे योगदान दिया। जिसके पश्चात हरि बोल प्रभात फेरी बम्बोरी व रघुनाथपुरा गाँव के विभिन्न मार्गो से होते हुए गंगेश्वर महादेव परिसर स्तिथि धाकड़ समाज की धर्मशाला मे पहुंच कर समापन हुआ। भक्तों ने भोजन प्रसादी लेकर कथा प्रांगण गंगेश्वर महादेव स्थित गंगेश्वर रंगमच के समक्ष बने पांडल मे पहुच कथा का श्रवण किया ।छोटीसादडी उपखंड के बंबोरी-रघुनाथपुरा मे स्थित प्राचीन शिवालय श्री गंगेश्वर महादेव परिसर में श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कथा वाचक मानक चंद्र मेनारिया ने बताया कि भागवत महापुराण श्रवण से सारे पापो का नास होता हैं । तो फिर सामान्य प्राणी इसे सुनकर अपने मानव जीवन को सफल बना सकते हैं। दिनांक 30 दिसम्बर 2023 से 7जनवरी2024 तक दोपहर 11 बजे से 4 बजे तक श्री गंगेश्वर रंगमंच पर आयोजित होगी।