logo

गौरव पथ मुख्य मार्ग में बह रहा घरों का गंदा पानी, कई संक्रमित बीमारियों का खतरा


रिपोर्टर विजय सिंह / बलरामपुर, जिले के नगर पालिका परिषद बलरामपुर अंतर्गत गौरव पथ का निर्माण तो हो गया है, और निर्माण हुए काफी साल गुजरने जा रहा है ।लेकिन गौरव पथ के साथ नाली का निर्माण नहीं होने से घरों का गंदा पानी सड़क में बहने से चलने वाले लोगों को गंदे पानी और बदबू का सामना करना पड़ रहा है। इसकी ओर नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं जाना सफेद हाथी साबित हो रहा है । जबकी गौरव पथ रोड निर्माण के साथ नाली का निर्माण होना था ठेकेदार के द्वारा नाली न बनाएं जाने से वार्ड क्रमांक 1 में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इस वार्ड में निवास करने वाले लोगों ने बताया की जन प्रतिनिधियों से नाली निर्माण की मांग की गई है किन्तु आज तक नाली निर्माण नहीं हो सका लोगों ने यह भी कहा कि जन प्रतिनिधि चुनाव के समय वोट मांगने तो आते हैं जीतने के बाद इस और थोड़ा सा भी ध्यान नहीं देते हैं। आपको बता दें इसी गौरव पथ से होकर हर दिन जिले के कलेक्टर, एसपी सहित कई दिगज मंत्री ,एवं बड़े अधिकारी कर्मचारी इसी मार्ग से होकर गुजरते रहते हैं, सुबह शाम लेकिन ईन सब पर थोड़ा सा भी ध्यान रखने योग्य नहीं समझते सायद ।
अभी तक गौरव पथ के बने कई वर्ष बीत गए लेकिन नाली निर्माण नहीं हो सका है। वही इसको लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका के अधिकारी से शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन किसी ने इनकी बातों को ध्यान नहीं दिया। आखिर ध्यान क्यों दें उनके घर के सामने गंदगी थोड़ी ना बह रही है या उनको इस गंदगी से किसी प्रकार का कोई प्रभाव पड़ रहा है।प्रभाव तो सिर्फ वार्ड वासियों और राहगीरो को पड़ रहा है। बाकी ऐसी चेंबर में बैठे अधिकारियों को क्या दिक्कत।

मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी सुमित गुप्ता ने बताया कि नाली निर्माण के लिए प्रपोजल सायद हो गया है ।जैसे ही नाली निर्माण के स्वीकृत आती हैं नाली निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा ।अधिकारी ने तो अपनी व्यथा बता दि लेकिन इन वार्ड वासियों गौरव पथ में चलने वाले राहगीरों का कोई तो दर्द समझ ले। इन्हें इन गंदगी से निजात मिल जाए।

5
134 views