logo

करणी सेना भा. के जिला अध्यक्ष, प्रवीण सिंह गौर ( पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत मवैया) पहुँचे औनाहा स्व.राजा रघुनाथ सिंह के निवास, शोक-संतृप्त परिवार को दी सान्तवना, दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि

कानपुर देहात के औनहा के स्व .राजा रघुनाथ सिंह के परिवार में नाती के रूप में जन्म हुआ था स्व.योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह पूर्व प्रधान , इलाज के दौरान ह्रदय गति रुक जाने से 15दिसंबर को मृत्यु हो गई थी



कानपुर देहात

कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर शोक-संतृप्त परिवार से मिलने ग्राम औनाहा पहुँचे। जहा मैथा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा औनाहा के स्व राजा राघुनाथ सिंह के नाती योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह का इलाज के दैरान अचानक ह्रदय गति रुक जाने से उनको बचाया नही जा सका,उनके पैतृक ग्राम औनाहा में आयोजित शोक-सभा वा तेरहवी संस्कार में करणी सेना भा. के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर पूर्व प्रत्याशी मवैया के साथ कानपुर देहात की लगभग पूर्ण कार्यकारणी, पुर्व विधायक और जनप्रतिनिधि भी पहुँचे और शोकाकुल दुखी परिवार
पुत्र शुभांशू प्रताप सिंह
बड़े भाई राकेश प्रताप सिंह
भतीजे वैभव प्रताप सिंह “विभू”
तनुष प्रताप सिंह, आदि परिवार से मिलकर सांत्वना दी।
इस दौरान पुत्र शुभांशू प्रताप सिंह
बड़े भाई राकेश प्रताप सिंह
भतीजे वैभव प्रताप सिंह “विभू”
तनुष प्रताप सिंह पुरे परिवार सहित उपस्थित रहे।
करणी सेना भा. के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर ने शोक-सभा में उनके बड़े भाई राकेश प्रताप सिंह से कहा कि बहुत ही दुख का क्षण है, भरापूरा परिवार था। अकाश्मिक घटना के बाद अथक प्रयास के बाद भी नही बचाया जा सका , विधि के विधान के आगे हम सब नतमस्तक है ,करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर ने कहा कि दुख बहुत बड़ा है, , इसे बांटने के लिए समाज परिवार और प्रदेश के लोग आए हैं, दुख बाटने से घटता है। जन्म के पश्चात मृत्यु तय है, जो आया है उसे जाना तय है। मधुर स्मृतियों को सजाकर रखें, तो सब के लिए ठीक होगा। ईश्वर स्व.योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह को अपने चरणों में स्थान दें और स्व. राजा राघुनाथ सिंह और स्व. योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह के परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें। ,शोक-सभा वा तेरहवीं संस्कार में करणी सेना के जिला अध्यक्ष कानपुर देहात, प्रवीण सिंह गौर, पूर्व विधायक, जनप्रतिनिधि और आम नागरिक, परिवार के सदस्य हुए शामिल रहे
करणी सेना भारत के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह गौर ने परिवार को दी सान्तवना

1
4203 views