logo

शाहाबाद उपखंड किसान महा-पंचायत की बैठक संपन्न। पाॅम आॅयल को बंद करें केंद्र सरकार, एम एस पी को खरीद गारंटी कानून बनाये।

शाहाबाद उपखंड किसान महा-पंचायत की बैठक संपन्न।

पाॅम आॅयल को बंद करें केंद्र सरकार, एम एस पी को खरीद गारंटी कानून बनाये।

धर्मेन्द्र ओझा

समरानियां:- कस्बे के हनुमान मंदिर पर गुरुवार को विधानसभा प्रभारी प्रतापचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में‌ किसान महा-पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में किसानों को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह ने कहा कि हाल ही में तीन राज्यों के हुए चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसान सम्मान निधी योजना में देय राशि 6000 रूपये से बढ़ाकर 12000 रुपये देने की गारंटी दी थी, इसे तुरंत लागू किया जाये, वहीं विदेशी पाम आॅयल का एक लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा का आयात करने से देश के किसानों को तिलहन सोयाबीन वह सरसों के भाव लागत ख़र्च के बराबर भी नहीं मिल रहे हैं तथा पाम आॅयल सेहत के लिए बेहद ख़तरनाक होने से साइलेंट हार्ट अटैक से सैंकड़ों लोग अकाल मौत मर रहे हैं, इसलिए विदेशी पाम आयल का आयात तुरंत बंद किया जाये तथा खाद्य तेलों में मिलावट पर सख्ती से रोक लगाई जाए। किसानों की फसलों की एम एस पी पर खरीद गारंटी कानून बनाया जाए। दिल्ली किसान आंदोलन के समझौते के अनुसार केंद्र सरकार ने एम एस पी को खरीद गारंटी कानून बनाने का वादा किया था, वर्ष 2021-22 में अतिवृष्टि से हुई फसल खराबे का आपदा पीड़ित किसानों को दो साल बाद भी मुआवजा नहीं मिला, उसे तुरंत वितरित किया जाये। युवा तहसील अध्यक्ष अरविंद मेहता ने किसान महा-पंचायत बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शाहबाद क्षेत्र के नहरी पानी के लिए करई बांध, नेहली बांध, महोदरा गांव के पास बिलास बांध बनाकर हर खेत तक नहरी पानी पहुंचना चाहिए साथ ही शाहाबाद उपखंड में किसान महा-पंचायत के सदस्य बनाने का अभियान शुरू करने का प्रस्ताव रखा जिसमें 2000 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में प्रदेश संयोजक सत्यनारायण सिंह, संभाग अध्यक्ष बालकिशोर पांचाल, विधानसभा प्रभारी प्रताप चंद शर्मा, तहसील अध्यक्ष कल्याण सिंह मेहता, युवा तहसील अध्यक्ष अरविंद मेहता, कोषाध्यक्ष मोहन मेहता, महामंत्री हरिचरण मेहता सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

0
0 views