महाराष्ट्र में घटाई गई स्टाम्प ड्यूटी, मकान खरीदना हुआ सस्ता
मुंबई। कोरोना के इस आपातकाल में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक क्षेत्र है रियल एस्टेट क्षेत्र, काफी बिल्डर्स के फ्लैट्स और आवास तैयार हैं, लेकिन लोगों की आमदनी घट जाने की वजह से लोग मकान खरीदना नहीं चाह रहे हैं।
इस बात को गंभीरता से लेते हुए महाराष्ट्र राज्य सरकार ने 26 अगस्त को हुई कैबिनेट की एक बैठक में फैसला लिया कि आवास, प्लाट और दुकान खरीदने पर लगने वाले पांच प्रतिशत की स्टाम्प ड्यूटी में तीन प्रतिशत की कटौती करते हुए इसे केवल दो फीसदी कर दिया गया है। यह दर 31 दिसंबर तक लागू रहेगी और अगल साल एक जनवरी से 31 मार्च तक यह दर 3 फीसदी होगा। जानकारों का मानना है कि इस फैसले से नया घर खरीदने वालों को फायदा होगा और राज्य के राजस्व को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।