logo

धनबाद रेलवे स्टेशन को दिया जा रहा एयरपोर्ट का लुकः डीआरएम

धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में धनबाद डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा बुधवार को जूम एप्प के माध्यम से मीडिया कर्मियों से जुड़े और धनबाद रेल मंडल के द्वारा किये जा रहे विकास के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धनबाद रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट का लुक देने एवं एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान माल ढुलाई में धनबाद रेल मंडल ने रिकार्ड कायम किया है। साथ ही साउथ साइड स्टेशन परिसर में भी सौंदर्यीकरण का कार्य अंतिम चरण पर है। फिलहाल आठ प्लेटफार्म धनबाद रेलवे स्टेशन पर हैं, जो काफी हैं। अभी प्लेटफार्म बढ़ाने की आवश्यकता नहीं है।

इसके साथ-साथ धनबाद-चन्द्रपुरा सेक्शन को भी विकसित किया जा रहा है, जिसमे कुसुंडा और कतरास का रिडेवलपमेंट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कतरास स्टेशन में तीन प्लेटफार्म बनाया जायेगा।

बताया कि धनबाद में आये दिन जाम की समस्या को देखते हुए गया पुल के निकट दूसरे सब वे के लिए रेलवे की ओर से राज्य सरकार को एनओसी दे दी गयी है।

144
21756 views