, कानपुर कल्याणपुर ब्लॉक/ब्रेकिंग योगी सरकार की योजनाओं को धरासायी करते ग्राम पंचायत के सचिव व प्रधान
खबर कानपुर/ कल्याणपुर ब्लाक से*योगी सरकार की योजनाओं का पलीता लगा रहे ग्राम पंचायत के सचिव व ग्राम प्रधान*भौती ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत लाखों रुपये से निर्मित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (कूड़ा घर) बनने में जमकर हुआ भ्रष्टाचारभौती ग्राम पंचायत में छः माह भी नहीं हुए कूड़ा घर को बने, घटिया निर्माण मेटेरियल होने से चटकने लगी दीवारे, वही कूड़ा घर को बनाने के लिए पीले ईटों का किया गया प्रयोग झरने लगी पीली ईंटे भ्रष्टाचार की आ रही बू*भौती प्रतापपुर ग्राम पंचायत में 9 लाख में बना कूड़ा घर वहीं डंपिंग करने के लिए बनाए गए गड्ढे बने 15000 में*महीनों से तैयार है ग्राम पंचायत का कूड़ा घर नहीं पड़ा आज तक सूखा गीला कचरा,वही हाईवे के किनारे व गांव के अंदर गली गली फैला घूम रहा है कूड़ा और कचरा। सड़के हो गई है नादारद। इंटर लॉकिंग की सड़के इधर उधर गई भटक।जानकारों की माने सिंहपुर निवासी अनिल यादव द्वारा की गई निर्माण मटेरियल की सप्लाई, वही दूसरी तरफ प्रधान सचिव और जिला पंचायत द्वारा हुआ है जमीनों का बड़ा घोटाला, योगी सरकार, और समाज के सामने होगा बड़ा खुलासा। बहुत जल्द।*भौती ग्राम पंचायत का मामला।*