logo

मोहन सरकार में 28 मंत्रियों ने ली शपथ, BJP ने 2024 को ध्यान में रखकर साधा जातीय समीकरण

मोहन सरकार में 28 मंत्रियों ने ली शपथ, BJP ने 2024 को ध्यान में रखकर साधा जातीय समीकरण

मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है*। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनमें से 18 विधायकों को कैबिनेट और 10 विधायकों को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में हुआ।

चंदला विधानसभा 49 से इतिहासिक विजय हासिल करने वाले दिलीप अहिरवार मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री बनाएं गए।

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार : मध्य प्रदेश में बीजेपी को मिली बंपर जीत के बाद दिनांक 25 दिसंबर 2023 को मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. मोहन यादव सरकार के 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इनमें 18 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्री बने हैं.

इन विधायकों ने ली शपथ
कैबिनेट मंत्री
1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17-चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )
19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार

राज्यमंत्री-
25--राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल


OBC से आते हैं ये मंत्री

वहीं इनके अलावा प्रह्लाद पटेल, कृष्णा गौर, इंदर सिंह परमार, नरेंद्र शिवजी पटेल, लखन पटेल, एंदल सिंह कंसाना, नारायण सिंह कुशवाहा, धर्मेंद्र लोधी, नारायण पवार, राव उदय प्रताप, धर्मेंद्र लोधी ओबीसी समुदाय से आते हैं.

जनरल में आते हैं ये मंत्री

विश्वास सारंग, राकेश सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, चेतन्य कश्यप, राकेश शुक्ला, हेमंत खंडेलवाल, दिलीप जयसवाल,

अनुसूचित जनजाति के हैं इतने मंत्री

राधा सिंह, सम्पतिया उइके, विजय शाह, निर्मला भूरिया

अनुसूचित जाति से आते हैं ये मंत्री

तुलसी सिलावट, प्रतिमा बागरी, गौतम टेंटवाल, दिलीप अहिरवार.


14
4365 views