logo

उत्तर प्रदेश की राजधानी में होने वाला है एक सबसे बड़ा ऑनलाइन इवेंट जिसमें भाग लें और बनायें अपनी एक अलग पहचान यह! “क्

उत्तर प्रदेश की राजधानी में होने वाला है एक सबसे बड़ा ऑनलाइन इवेंट जिसमें भाग लें और बनायें अपनी एक अलग पहचान यह!

“क्रेज़ इंडिया टैलेंट शो” के ऑर्गनाइज़र आकाश ठठेर ने बताया कि वो इस इवेंट को बिलकुल निःशुल्क कर रहें हैं और इस इवेंट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट दिया जाएगा एवं प्रतिभागियों की टैलेंट वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे अपलोड भी किया जाएगा !
रजिस्ट्रेशन कराने की अन्तिम तिथि 30 दिसम्बर 2023 बतायी है और प्रतिभागियों को ई- सर्टिफिकेट भेजने की प्रक्रिया 6 जनवरी 2023 से प्रारम्भ करदी जायेगी!!
साथ ही में क्रेज़ इंडिया के फाउंडर आकाश ठठेर ने भी बताया है कि यदि कोई भाग लेना चाहता है तो वह हमारे व्हाट्सएप नम्बर पे सम्पर्क कर के भाग ले सकता है!
नये नये कलाकरों को मौक़ा देना चाहते है!
दिव्यांगों को भी और सुविधाएँ प्राप्त होंगी!

तो क्या आप भी अपने टैलेंट को दिखा कर बनाना चाहते हैं अपनी एक अलग पहचान तो नीचे दिये गये नम्बर पर सम्पर्क करें !!

Instagram ID:- @craizindia
Contact No:.- +91 6387 828 962 (whatsapp)
Call Number:- +91 8318105742
E-mail:- craizzindia@gmail.com

1
0 views