logo

OM KIDS CLUB प्ले ग्रुप आगरा क्रिसमस उत्सव

आगरा के सबसे पुराने व प्रसिद्ध ट्रांस यमुना कॉलोनी में स्तिथ ॐ किड्स क्लब में क्रिसमस डांस पार्टी का आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने खूब मस्ती की, डांस किया, स्कूल की तरफ से उन्हें मिठाई, बिस्कुट, टॉफी, चॉकलेट आदि स्कूल में ही खिलाया गया। बच्चों ने नए नए पोज़ में फोटो खिंचवाए।

बच्चों के पैरेंट्स में भी बहुत उत्साह देखने को मिला आखिरकार मेहनत तो उन्हीं की थी, जो इतनी कड़कड़ाती ठंड में बच्चों को अच्छे से आयोजन के लिए तैयार करना, सभी अभिभावक चाहते हैं कि उनका बच्चा सबसे बेहतर दिखे और आज सोशल मीडिया और इंटरनेट होने की वजह से लोग और ज़्यादा से ज़्यादा बेहतर करने की कोशिश में लगे रहते है। बच्चों ने जिंगल बेल के गाने पर खूब डांस किया और छुट्टी के समय अपने अपने पैरेंट्स के साथ फोटो खिंचवाई। आयोजन का संचालन तरुण अरोड़ा ने किया।

0
3476 views