किसी खजाने से कम नहीं है "मूंगफली"जानिए मूंगफली के फायदे
वैसे तो हर कोई सर्दियों में कुछ ना कुछ गरम खाने का मन करता है! लेकिन आप जानते हैं कि उसे सब में से सबसे फायदेमंद है,"मूंगफली" शरीर को गर्म ही नहीं रखती बल्कि शरीर के अंदर काफी मात्रा में प्रोटीन तत्व जो हमारे शरीर को चाहिए वह हमें प्रदान करती है!100 ग्राम मूंगफली में 1 किलो मछली के प्रोटीन के बराबर मात्रा में पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं!जो हमारे शरीर के लिए प्रयाप्त मात्रा में होते हैं
संवाददाता
farman