logo

नगर निगम, फिरोजाबाद के वार्ड नं. 29 में जलभराव से हालत खराब

फ़िरोज़ाबाद। टूंडला विधानसभा क्षेत्र में वार्ड नंबर 29 की हालत बद से बदतर नज़र आ रही है। टापा खुर्द में गलियों की हालत गंभीर है, क्योंकि यहां जगह-जगह पानी भरा हुआ है, वहीं नालियों पूरी तरह से चॉक हैं। पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है तथा नालियों का पानी लोगों के खेतों में जाता हुआ दिखायी देता है ।

 स्थानीय लोगों का कहना है कि, 'कई बार उन्होंने इस बारे में विभाग को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। वहीं दूसरी ओर इलाके में विद्युतीकरण का भी कार्य नहीं दिख रहा है । खंभों पर बिजली के तार यहां वहां टंगे हुए दिखाई दे रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से भी तारों का झुंड दिखायी दे रहा है। ऐसा लगता है कि विभाग के कर्मचारी किसी अनहोनी का इंतज़ार कर रहे हैं।'
लोगों का कहना है कि प्राथमिक विद्यालय में बिजली के तारों से करंट लगने से एक छोटी सी बच्ची की मौत भी हुई थी। इस बारे में लोगों ने पार्षद से व्यवस्था में सुधार करवाने की अपील की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। उधर पार्षद का भी कहना है कि, 'उन्होंने इस मामले में विद्युत विभाग तथा नगर निगम को कई बार सूचना दी लेकिन वहां से भी इस विषय में कोई सुनवाई नहीं की गई है।'

144
14695 views