प्रत्येक सोमवार नित नए श्रृंगार होते हैं बाबा भूतनाथ के
पाली :- हरदोई जनपद के नगर पंचायत पाली में पटियानीम स्थित प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर बाबा भूतनाथ का भक्तों के द्वारा प्रत्येक सोमवार को भूत भावन भोलेनाथ के विभिन्न रूपों अर्धनारीश्वर, महाकाल, जैसे अलग अलग स्वरूपों में श्रृंगार किया जाता है। मंदिर के आसपास के श्रद्धालु बताते हैं कि यह दरबार बहुत ही सिद्ध दरबार है जो भक्त यहां मन्नतें मानते हैं पूरी होने पर यहां दर्शन कर प्रसाद, घंटे आदि चढ़ाते हैं। प्रत्येक सोमवार को बाबा जी के दर्शन और प्रत्येक शनिवार को दीए जलाने बड़ी संख्या में भक्त गण आते हैं।।