logo

पीएमईजीपी लोन लेकर सोचा था कि अपना बिजनेस करेंगे। लोन तो मिल गया लेकिन व्यापार मैं करोना का ग्रहण लग गया किश्त टाईम पर नहीं दे पाए

बात ऐसी लोगो की हो रही हैं जो अपने सपने लेकर कुछ अच्छा करने की चाह मैं घर से निकलते हैं। नौकरी मिलती हैं तो जितना काम करवाया जाता हैं उतना पैसा नहीं मिलता । फिर मन मैं इच्छा होती हैं कोई खुद का छोटा सा कारोबार शुरू किया जाए। किसी से राय लेते हैं तो हमें बोलते हैं की आप पीएमईजीपी वाला लॉन लो और काम करो। बैंक हमे मुश्किल से लॉन देता हैं और हम ये सोचकर चलते हैं कि आगे जाकर कुछ अच्छा करेंगे।
उसके बाद जो होता हैं वो किसको बता नहीं सकते लॉन लेकर बहुत बुरी तरह से फस जाते हैं 2019 मैं कारोबार अछा था 2020 मैं lockdowan लगने से सब खत्म हो गया। बैंक ने अब अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। परिवार परेशानी मैं हैं खुद हालत ऐसी हैं कि भूख ही नहीं लगती। अभी कुछ महीनो पहले भगवान ने और कहर बरपाया हिमाचल मैं लोगो के आशियाने टूट गए। किराए पे हमने भी अपनी दुकान इसी जगह पर खोल रखी थी। बहुत नुकसान झेलना पड़ राहा हैं कहां जाएं समझ मैं नहीं आ राहा इधर बैंक वालों के नोटिस आ रहे हैं। क्या करे। सरकार तो हम चुनते हैं लेकिन जो उसके नुमाइंदे हैं वो सही नहीं हैं सब अपना पेट पहले भरना चाहते हैं

3
743 views