logo

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन महाविद्यालय में आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित

सांचौर / टीकम पाल। कस्बे के निकटवर्ती ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल कॉलेज परावा, चितलवाना में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा तीसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी सुरेश चौहान द्वारा आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में स्वयंसेवकों ने अतिउत्साह पूर्वक भाग लिया ! मध्यान्तर पश्चात महाविद्यालय खेल मैदान में स्वच्छता हेतु सफाई अभियान चलाया गया। जिसका निरीक्षण निदेशक डॉ. भागीरथ बिश्नोई व प्राचार्य डॉ. सुनीता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य डॉ. सुनीता के द्वारा शिविर के तीसरे दिन पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए स्वयंसेवकों का उत्सावर्धन किया, विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किया तथा भावी जीवन में अपने व्यक्तित्व को सच्चे समाजसेवी के
रूप में स्थापित करने के लिए प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मंच संचालन स्वयंसेवक ओमप्रकाश व प्रकाश चौधरी के द्वारा किया गया। आशु भाषण में प्रथम स्थान भीखा खान, द्वितीय स्थान. ओमप्रकाश तथा तृतीय स्थान- रमेश कुमार व अशोक कुमार ने प्राप्त किया। आशु भाषण प्रतियोगिता में सहायक आचार्य लालाराम देवासी, श्रीमती रंगम सिंह ने निर्णायक की भूमिका

निभाई। कार्यक्रम में कार्यक्रम सहायक अधिकारी भवानी वैष्णव, सहायक आचार्य डॉ. गोपाल पाठक, लोकेश शास्त्री, सुभाष सिंह, रमेश कुमार विश्नोई, अंकितशर्मा, प्रकाशपरमार, राकेशकुमार, पूनम, भजनलालसाहू, शैतान मोदी, भग्गाराम, नरेन्द्र, स्वरूपाराम एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। समस्त

5
781 views