चिरंजीवी थे, अब आयुष्मान भव... 1.42 करोड़ परिवारों के कार्ड बनेंगे
हर जिले को 5 लाख से 15 लाख तक कार्ड बनाने का लक्ष्य, चिकित्सा विभाग को नया मंत्री मिलते ही आदेश जारी होंगेडूंगर सिंह राजपुरोहित | जयपुरप्रदेश में सरकार बदलने के साथ स्वास्थ्य का मॉडल भी बदलने की तैयारी है। पिछली सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज की सुविधा अघोषित रूप से लगभग बंद हो गई है। इसका पोर्टल भी लगभग बंद होने की स्थिति में है। इस योजना से जुड़े 1.42 करोड़ परिवारों के अब आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नाम से कार्ड बनाने की तैयारी है। सूत्रों के अनुसार हर जिले को 5 लाख से 15 लाख तक कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया जा रहा है। इसके लिए ई-केवाईसी के लक्ष्य भी दिए जा रहे हैं। यह टास्क भी दिया जा रहा है कि हर लाभार्थी से केंद्र की मोदी सरकार का आयुष्मान एप डाउनलोड करवाएं। एप पर सत्यापन के बाद कोई भी व्यक्ति इस योजना से जुड़ जाएगा। माना जा रहा है कि विभागीय मंत्री तय होते हो इस संबंध में आदेश जारी कर दिए जाएंगे। सियासी विवाद से बचने का भी फार्मूलानई सरकार चिरंजीवी योजना बंद करने का स्पष्टआदेश निकालने की बजाय मोदी सरकार की योजना को धरातल पर उतारने को लेकर काम कर रही है ताकि राजनीतिक विवाद न हो। यानी चिरंजीवी कार्ड से अस्पताल इलाज ही नहीं करेंगे तो यह अपने आप बंद हो जाएगी। इसीलिए विकल्प के तौर पर दूसरा कार्ड अपलोड करने की सुविधा देने की तैयारी है। इसके तहत आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड अपलोड कर केंद्र की फ्री स्वास्थ्य योजना से जुड़ सकेंगे।असर: सरकारी अस्पतालों में मरीज बढ़ेनिजी अस्पतालों में चिंरजीवी के तहत फ्री इलाज बंद होने से एसएमएस जैसे सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पहले के मुकाबले दो से ढाई गुना बढ़ गई है। भर्ती मरीजों को संख्या भी बढ़ी है।26 जनवरी तक 100% कार्ड बनाने का लक्ष्य, 5 लाख रु. तक का फ्री इलाजनई योजना• 26 जनवरी तक नए कार्ड बनाने का काम पूरा करने के लिए सभी जिलों को लक्ष्य दिया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ-साथ ही इन कार्यों को बनाने का काम होगा। • 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा आयुष्मान योजना के तहत।पुरानी योजना1890 से अधिक अस्पताल सरकारके नए आदेश का इंतजार कर रहे हैं, जो स्वास्थ्य योजना से जुड़े हैं।90 प्रतिशत से ज्यादा अस्पतालों ने चिरंजीवी के तहत मुफ्त इलाज बंद कर दिया है। तर्क है- भुगतान हो बंद है तो इलाज कैसे करें? 50 करोड़ से ज्यादा राशि के बिलों का भुगतान बाकी है चिरंजीवी योजनाके तहत अस्पतालों का।• 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं करने वाते जिला सीएमएचओ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।सीधी बात एसीएस शुभ्रा सिंह सेशुभ्राः हमने चिरंजीवी बंद करने को नहीं कहा, आगामी दिनों में स्थिति साफ होगी• क्या चिरंजीवीयोजना का पोर्टल बंद हो गया है? नहीं, ऐसा मेरी जानकारी में तो नहीं है।• क्या चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए तक का फी इलाज बंद करदिया गया है? हमने अभी तक तो नहीं किया है,आगे स्पष्ट हो जाएगा। • निजी अस्पताल तो चिरंजीवी योजना में इलाज देने से मना कर रहे हैं? अभी तक ऊपर से स्पष्ट गाइड लाइन प्राप्त नहीं हुई है। इलाज तो चलना ही चाहिए।• आपने प्रदेश के सभी जिलों को आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाने के आदेश दिए हैं?नए निर्देश के अनुसार हमने संकल्प यात्रा के समय आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड बनाने के लिए कहा है।• प्रदेश में अभी तक कितने आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं?आयुष्मान योजना के तहत 66.34 लाख लाभार्थी हैं। हम लाभार्थियों की संख्या को आगे बढ़ा रहे हैं। • क्या चिरंजीवी बंद होकर अबआयुष्मान स्वास्थ्य योजना ही चलेगी? आगे देखते हैं। स्पष्ट आदेश आएंगे, उसके अनुसार फैसला होगा।