logo

अलीगढ़ के गोंडा थाने के SHO विजयकांत पर *SSP कलानिधि नैथानी* ने वज्रपात कर दिया

*NEWS ALIGARH UP*

अलीगढ़ के गोंडा थाने के SHO विजयकांत पर *SSP कलानिधि नैथानी* ने वज्रपात कर दिया

ये SHO साहब आराम की काट रहे थे,,,डबल मर्डर सहित हत्याओं के मामलों में कोई कार्यवाही करने में ज़रा भी रुचि नहीं ले रहे थे,,,सर्दी में ज़्यादा ठिठुर गए थे,,अलाव के पास सुकून से बैठने का इन्तज़ाम कर दिया है SSP ने लाइन में

मॉनिटरिंग सेल में डिजिटल तकनीक लेकर अपराधियों के कनविक्शन में जुटे रहने पर SSP ने इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह को इनाम बतौर ख़ुश होकर SHO गोंडा थाना बनाया

कप्तान साहब की ख़ुशी भी अलग ही लेवल की है,,,दिमाग़ पर चढ़ गए तो निबट गए समझो

मतलब सही से क़ायदे से आ गए तो कुछ पा जाओगे,,,वरना रगड़ दिए जाओगे

ये बातें सिर्फ़ गोल्डन सितारों पर नहीं,,,सिल्वर से लेकर अशोक स्तम्भ वाले भी बख़ूबी जान गए हैं‼️

0
0 views