logo

गोंडा: साइकिल सवार को रौंदने के बाद पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की दर्दनाक मौत

यूपी के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के खोड़ारे-बभनान मार्ग पर बृहस्पतिवार की देर रात मझरेठी गांव के पास खोड़ारे की ओर से आ रही एक अनियंत्रित कार ने साइकिल सवार को रौंद डाला। इसके बाद कार सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में साइकिल सवार समेत कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। साइकिल सवार को सीएचसी बभनजोत लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि एक ने सीएचसी गौर में व एक युवक ने जिला अस्पताल बस्ती में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
खोड़ारे थाना क्षेत्र के बभन गांव के रहने वाले आयुल को बृहस्पतिवार की देर रात ट्रेन पकड़वाने के लिए कार से सभी बभनान रेलवे स्टेशन जा रहे थे। कार में चालक समेत छह लोग सवार थे। वे सभी छपिया थाना क्षेत्र के खोड़ारे-बभनान मार्ग पर मझरेठी गांव के पास पहुंचे थे तभी गन्ना लदे ट्राला से बचने के चक्कर में सामने से आ रहे साइकिल सवार थाना खोड़ारे रमादत्तपुर निवासी गोकरन (30) पुत्र मेहीलाल को रोंदते हुए कार सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकराई।


इस हादसे में साइकिल सवार गोकरन के संग ही कार सवार इस्तिखार अली (21) पुत्र अली हसन, कार चालक सुड्डू उर्फ सिराज अहमद (28) पुत्र मो. रफीक, अब्दुल हकीम (22) पुत्र हनीफ औयुल (26) पुत्र मो.अयूब, दीपचन्द्र (25) पुत्र बाजीदेव, शफीक (24) पुत्र जहीर खान, अरशद (15) पुत्र अब्दुल रहमान निवासी बभनगांव थाना खोड़ारे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

गोकरन को सीएचसी बभनजोत ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि सुड्डू उर्फ सिराज अहमद ने सीएचसी गौर में पहुंचते ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल इस्तिखार व अब्दुल हकीम को इलाज के लिए बस्ती जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में ले जाते समय इस्तिखार की भी मौत हो गई। अन्य चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष छपिया सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सिराज उर्फ सुड्डू, गोकरन का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस्तिखार के शव का बस्ती जिले में पोस्टमार्टम कराया गया

12
1706 views