फिरोजाबाद में दस कोरोना संक्रमित पाये गये
फिरोजाबाद। जिले में मंगलवार को सायं तक जिले में 10 कोरोना पाॅजीटिव केस पाये गये। इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित केसों की संख्या 1255 है। इनमें से सक्रिय मामले 208 तथा अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 964 है।
ये जानकारी सीएमओ डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ के कार्यालय से प्राप्त हुई है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 'कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 55,995, कुल सैम्पल 56,930, अभी तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 44, आगरा रेफर किये गये मरीज 23, सैफई दो, दिल्ली आठ, फरीदाबाद दो, गाजियाबाद एक, बाराबंकी एक, मथुरा एक, नोएडा एक रेफर किया गया।'