वेट लॉस से ब्लड सर्कुलेशन तक, सर्दियों में गर्म पानी पीने के होते हैं बड़े फायदे
शरीर के लिए पानी पीना बेहद जरूरी है। पानी पीने से न सिर्फ शरीर में इसकी पूर्ति होती है, बल्कि पानी की कमी से होने वाली समस्याओं से भी निजात मिलती है। पानी पीना हर मौसम में काफी जरूरी होता है। स्वस्थ रहने के लिए पानी काफी जरूरी है। ऐसे में अगर रोजाना गर्म पानी पिया जाए, तो यह किसी औषधि से कम नहीं। अहमदाबाद महानगर निगम के Central Laboratory में कार्यरत Junior Hydroscientist Dr. A. SHIWANAND के अनुसार सर्दियों में हमारा ब्लड प्रेशर गर्मियों की तुलना में ज्यादा रहता है. चूंकि ठंडे मौसम में हमारी रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, इसलिए ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. गर्म पानी इन रक्त वाहिकाओं को फैलाने का काम करता है, जिससे सर्कुलेशन में सुधार आता है.हर रोज गर्म पानी पीना हमें कई बीमारियों से दूर रखता है। आयुर्वेद में भी गुनगुना पानी पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद बताया गया है। गर्म पानी पीने से आप न सिर्फ दिनभर तरोताजा महसूस करेंगे, बल्कि कई समस्याओं से भी निजात पा सकेंगे। वजन कम करने के लिए गर्म पानी काफी लाभदायक माना जाता है। रोजामा गर्म पानी पीने से शरीर में जमा अतिरिक्त फैट (वसा) पिघलकर पसीने के रूप में निकल जाता है। बेहतर परिणाम के लिए रोजाना सुबह खाली पेट गर्म पानी पिएं। ऐसा करने से शरीर में मौजूद चर्बी आसानी से कम की जा सकती है।गर्म पानी पीने से सिर्फ वजन ही कम नहीं होता, बल्कि इसके सेवन से हमारी प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। कोरोनाकाल के दौरान भी लोगों को गर्म पानी पीने की सलाह दी जा रही थी, क्योंकि इससे हमारी इम्युनिटी मजबूत होती है। प्रतिदिन सुबह खाली पेट एक ग्लास गर्म पानी में नींबू डालकर पीना फायदेमंद होगा।सर्दी का मौसम आते ही लोगों को सर्दी-जुकाम और गले में खराश की समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में गर्म पानी इसमें काफी असरदार माना जाता है। गर्म पानी पीने से न सिर्फ गले की खराश से राहत मिलती है, बल्कि गर्म पानी की भाप लेने से सर्दी-जुकाम भी ठीक हो जाता है।