logo

डीएसबी परिसर नैनीताल में गणित विभाग ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती धूमधाम से मनाई।

प्रेस विज्ञप्ति
नैनीताल। आज दिनांक 22 दिसंबर 2023 को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के डीएसबी परिसर के गणित विभाग में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जी की 136 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें
गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एम सी जोशी जी द्वारा रामानुजन जी के जीवनी में बहुत विस्तृत एवं सारगर्भित प्रकाश डाला गया, उसके उपरान्त डॉ सुनील चन्याल जी ने रामानुजन जी के जीवन की समस्त कठिनाईयों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम संयोजक डॉ दीपक कुमार जी द्वारा गणित के आम जीवन में महत्ता पर प्रकाश डाला गया। गणित विभाग की छात्रा श्रुतिका द्वारा रामानुजन जी की जीवनी को विस्तृत रूप से बताया गया। उसके उपरांत बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। तथा रामानुजन जी की जीवनी पर बनी चलचित्र 'The man who knew infinity" का आनन्द लिया। इस उपलक्ष्य में विभाग के समस्त सदस्य व छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

19
3906 views