जयपुर : राजस्थान विश्विद्यालय
जयपुर : राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़ी खबर _राजस्थान विश्वविद्यालय में महिला खेल छात्रावास मीरा बाई से जुड़ा है मामला , महिला वार्डन चेतना चौधरी जिनकी छवि साफ और स्वच्छ बताई जा रही है , लेकिन नई कुलपति अल्पना कटेजा ने नई सरकार आते ही रंग दिखाना शुरू कर दिया है , और मनमानी करके अपने लोगो को सेट करने का मामला सामने आया है । अल्पना कटेजा द्वारा नई हॉस्टल वार्डन प्रीति शर्मा को नियुक्त किया गया है तथा जब विद्यार्थियों द्वारा चेतना चौधरी को हटाने का कारण पूछा गया तो कुलपति ने बच्चों को गुमराह करके कर बिना कोई कारण बताए ही अपना पल्ला झाड़ लिया , जिससे साफ स्पष्ट होता है को शिक्षा के मंदिर में भी राजनीति ने अपना घर जमा लिया है , अधिकारी गण अपने चहते एवम् पसंदीदा उम्मीदवार को सेट करने में लग गए है और पुराने और अनुभवी शिक्षको को बिना कोई कारण बताए निकाला जा रहा है ।छात्रावास की सभी विद्यार्थियों द्वारा कैंपस में रैली निकाल कर नई हॉस्टल वार्डन प्रीति शर्मा का विरोध किया और कुलपति के आवास के आगे पूरी रात धरना दिया गया जिससे पूरे कैंपस में प्रीति शर्मा के विरोध के बादल छाए रहे ।