logo

एसएसबी मुख्यालय, बिजनी - 54वें बी, एनएसएसबी ने अपना 60वां स्थापना दिवस मनाया। भारत-भूटान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात 54वीं बीएनएसएसबी, बिजनी ने बटालियन मुख्यालय में अपना 60वां बल स्थापना दिवस मनाय

एसएसबी मुख्यालय, बिजनी -
54वें बी, एनएसएसबी ने अपना 60वां स्थापना दिवस मनाया।

भारत-भूटान अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात 54वीं बीएनएसएसबी, बिजनी ने बटालियन मुख्यालय में अपना 60वां बल स्थापना दिवस मनाया।

54वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडर शंकर प्रसाद वर्णवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
इसके बाद उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया और उन्हें 60वीं वर्षगांठ की बधाई दी.
इसके बाद उन्होंने एसएसबी के इतिहास के बारे में बताया और सभी का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बल ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया।
जिसमें बल के जवानों एवं बल के परिजनों (बच्चों एवं महिलाओं) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान खाने-पीने के स्टॉल भी लगाए गए, जिसका सभी ने खूब लुत्फ उठाया।

कार्यवाहक कप्तान ने एक बार फिर 60वें स्थापना दिवस पर समारोह में आये सभी लोगों को बधाई दी तथा खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अबनीश यादव, उप कमांडर, डॉ. किरण कुमार वुरा, उप कमांडर (चिकित्सा), अधीनस्थ अधिकारी, सभी बलों के कर्मी और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
अंत में श्री दण्डपाल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

3
2776 views