logo

भारत को विकसित बनाने में एक-एक नागरिक का होगा योगदान:नांदल विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ चल रही है मोदी की गारंटी गाड़ी: अभिनंदन यात्रा का छह सितारा ग्राम पंचायत भैसरू कलां ने किया भव्य स्वागत

भारत को विकसित बनाने में एक-एक नागरिक का होगा योगदान:नांदल
विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ चल रही है मोदी की गारंटी गाड़ी: अभिनंदन
यात्रा का छह सितारा ग्राम पंचायत भैसरू कलां ने किया भव्य स्वागत
(महेश कौशिक पत्रकार रोहतक)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना होगा। यह बात आज वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश नांदल ने सांपला खंड के गांव भैसरू कलां में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर कहीं। यात्रा में उपस्थित लोगों को वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई। उपस्थित लोगों ने शपथ लेते हुए कहा कि वे गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे और देश की समृद्घ विरासत पर गर्व करेंगे। इसके साथ ही भारत की एकता को सुदृढ़ करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने की बात भी शपथ में कही गई। सभी लोगों ने एक आवाज में कहा कि वे भारतवर्ष के नागरिक होने का कर्तव्य भी पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
भाजपा नेता सतीश नांदल ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को हकदार बनाने का कार्य भी इस यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। इसके अलावा पहले से जो लोग सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, अगर उन्हें किसी तरह की परेशानी आ रही है तो उसे भी दूर करने का कार्य इस यात्रा के दौरान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर एक दर्जन से भी अधिक विभागों की स्टॉल लगाई जा रही है और अधिकारी मौके पर मौजूद रहते हैं
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अभिनंदन भारद्वाज ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चल रही गाड़ी यह साधारण गाड़ी न होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की गाड़ी है और मोदी पहले ही कह चुके हैं कि गारंटी की भी गारंटी पात्र लोगों को दी जाएगी। ग्रोवर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने आमजन को पूर्ण पारदर्शिता वाली सरकार दी है। मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही है। ऑनलाइन व्यवस्था के चलते लोगों को विभिन्न योजनाओं व सेवाओं का लाभ घर बैठे मिल रहा है। निर्धारित आयु पूरी होने पर स्वयं पेंशन बन जाती है। अभिनंदन भारद्वाज ने बताया कि राज्य सरकार ने एक लाख 80 हजार की सालाना आय वाले परिवारों की बेटियों के लिए कॉलेज में निशुल्क शिक्षा का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के चलते देश लगातार मजबूत हो रहा है। वहीं यात्रा का गांव में पहुंचने छह सितारा ग्राम पंचायत की सरपंच सुनीता देवी ने सभी का बुके देकर स्वागत किया गया। गांव की ओर से गणमान्यों लोगों ने सभी नेताओं व अधिकारियों का फुल माला व पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांपला एसडीएम सुभाष चंद्र जुन, खंड विकास अधिकारी अक्षय, तहसीलदार गुलाब सिंह, समाज सेवी सुशील कौशिक, भाजपा नेता जितेंद्र ठेकेदार, रिषी पहलवान सरपंच, डाक्टर विशाल चौधरी, उदयभान मलिक शिवकुमार थानेदार, चांद राम कौशिक,रामावतार नंबरदार, सुमित पहलवान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन: विकसित संकल्प यात्रा में पहुचें लोगों का स्वागत करते ग्राम पंचायत भैसरू कलां के गणमान्य।

0
423 views