*एग्री स्मार्ट योजना अंतर्गत किसानों के बीच चना किट का किया गया वितरण
*एग्री स्मार्ट योजना अंतर्गत किसानों के बीच चना किट का किया गया वितरण*
*कुन्दा(चतरा):-* मंगलवार को नवादा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बनियाडीह गाँव में एग्री स्मार्ट ग्राम योजना अंतर्गत लगभग एक सौ जेएसएलपीएस महिला कृषकों के बीच कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध चना किट का वितरण मुखिया भरत यादव के उपस्थिती में किया गया। मौके पर उपस्थित एटीएम सुधीर कुमार ने कृषकों को तकनीकी रूप से खेती करने का सुझाव दिया। मौके पर बीससूत्री अध्यक्ष ,ब्रह्मदेव सिंह भोक्ता, प्रमुख प्रतिनिधि ,जयराम भारती,सहायक तकनीकी प्रबंधक सुधीर कुमार , जेएसएलपीएस सीआरपी हिरामन कुमार समेत कई कृषक उपस्थित थे।
*नोट:-* फ़ोटो में कृषकों के बीच चना किट वितरण करते हैं मुखिया