logo

टीम पहल, बरेली जिला रायसेन मध्यप्रदेश रैन बसेरा

*शुभारंभ*

*टीम पहल रैन-बसेरा*
🏪🏠
आप सभी नगरवासियों के सहयोग से आपकी अपनी टीम पहल की एक और नई पहल

*_बरेली नगर में बेघर, लाचार, असहाय, जरूरतमंद लोगों के लिए सर्व सुविधा युक्त रैन-बसेरा की सुविधा..._*
बरेली नगर के समस्त नागरिकों को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि हमारे नगर बरेली में आपकी अपनी टीम पहल अपने सेवा आश्रम में निशुल्क वृद्ध आश्रम और मिशन को भोजनालय के साथ-साथ, बरेली नगर का पहला रैन बसेरा प्रारंभ कर रही है, जिसमें बेघर, लाचार, असहाय, जरूरतमंद और पात्र लोगों को ठहरने (रात्रि विश्राम) की व्यवस्था रहेगी।

टीम पहल, बरेली
जिला रायसेन मध्यप्रदेश
9424502080

8
2378 views