logo

एएडीओसीएम (अमलो) में खान सुरक्षा के प्रति जागरूकता का लिया संकल्प।

एएडीओसीएम (अमलो) में ख़ान सुरक्षा के प्रति जागरूकता का लिया संकल्प।
सी सी एल ढ़ोरी क्षेत्र के एएओसीएम (अमलो) माइंस में ६६वॉ वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।१५ दिसंबर २४ दिसम्बर तक चलने वाले सुरक्षा सप्ताह के ७ वें दिन वार्षिक माइंस सेफ्टी सप्ताह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कामगारों को कार्य के दौरान मिलने वाली सुरक्षा को लेकर जागरूकता किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा रीजनल के डी एम एस पी बाला कृष्ण जी एम मनोज कुमार अग्रवाल आईं एस ओ नीरज कुमार पश्चिमी बोकारो से कन्वेयर मृनाल भादरु पीओ के आर सत्यार्थी आदि ने विधिवत मुख्य रूप से झंडातोलन कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम एसपी बालाकृष्णन ने कहा कि खान सुरक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता करना है। इस दौरान सुरक्षा के प्रति होने वाली कमियों की समीक्षा कर कामगारों को सुरक्षा नियमों के लिए जागरूकता करना है। ज़ी एम मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि खान सुरक्षा सप्ताह कामगारों के हितों व सुरक्षा को लेकर किया जाता है। खदानों में इस प्रकार के आयोजन से खदानों में कार्यरत कर्मचारियों अपनी सुरक्षा को लेकर तत्पर रहेंगे तथा उन्हें बेहतर तरीके से प्रतिक्षित किया जा सकता है उन्होंने कहा कि काफी चर्चे से गुजरना पड़ता है ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुरक्षा को लेकर कंपनी की और से मुहैया करवाने जाने वाले उपकरणों का निर्धारित नियमों के अनुसार उपयोग करना चाहिए। ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना के समय अपने शरीर की सुरक्षा की जा सके।इस अवसर पर एस ओ माइनिंग अमिताभ तिवारी,एस ओ पी प्रतुल कुमार, सेफ्टी आफिसर गोपाल सिंह मीणा,पी ओ शैलेश प्रसाद, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीता राम यूके एस ओ सी उज्जवल कुमार सिंह,एस ओ एक्स यूं के पासवान, मैनेजर ज्ञान दीप व राजीव कुमार,पीई मनोज सिंह, यूनियन प्रतिनिधि गणेश माललहा, जयरामन सिंह,धीरज पांडे आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

0
823 views