logo

विद्यालय के शौचालय में हो रहा घटिया ईंटों का प्रयोग नौनिहालों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

महराजगंज रायबरेली। घटिया ईंटों से हो रहा है विद्यालय में शौचालय का निर्माण। नौनिहालों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़। विकासखंड क्षेत्र के मोहनगंज गांव में बन रहे दिव्यांग शौचालय में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है । जहां मानक विहीन ईंटें लगाकर इतश्री किया जा रहा है वही मसाले में भी हो रहा है खेल सरकार जहां विद्यालय का कायाकल्प और उनकी स्थिति बदले इसके लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है तो वही ग्राम प्रधान और जिम्मेदारों की मिली भगत से जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है और अपनी जेबें भरी जा रही है लोगों ने पैसा कमाने की होड में जहां आज विद्यालय को भी नहीं छोड़ रहे हैं इस विद्यालय का शौचालय जब बनकर तैयार होगा तो कितने दिन चलेगा यह राम ही जाने।




इनसेट
इस विषय में जब खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा ठीक है हम इसको दिखवाते हैं

6
1731 views