वीर अहीर नारायणी सेना संगठन ट्रस्ट द्वारा संचालित जगरूपता अभियान
आज दिनांक 20 दिसंबर 2023 को वीर अहीर नारायणी सेना संगठन ट्रस्ट द्वारा जागरूकता अभियान के तहत एक मीटिंग रखी गई मीटिंग में चर्चा का विषय था आधुनिक शिक्षा पर जोर एवं वह आडंबर से युवाओं को कैसे बाहर निकल जाए इस पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमान अनिल कुमार यादव जी की अध्यक्षता में मीटिंग का शुभारंभ हुआ और संचालन श्री अखिलेश सिंह यादव जी ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव जी राष्ट्रीय संस्थापक विपेंद्र कुमार यादव एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र यादव जी युवाओं के शिक्षा और विकास पर जोर देकर के चर्चा किया अरविंद कुमार यादव गुजरात से एवं मंत्री जी यादव गुजरात से युवाओं को वह आडंबर से कैसे विरक्त किया जाए इस पर अपने विशेष व्याख्यान दिए आधुनिक शिक्षा पर श्री विजय प्रकाश यादव जी सुल्तानपुर से बड़े ही सहज ढंग से लोगों को बताया कि युवाओं को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक और व्यवहारिक ज्ञान की भी जरूरत है श्री अमर सिंह यादव जी राम नारायण यादव जी माता प्रसाद यादव जी श्री धनी राज यादव जी बबलू कवि जी एडवोकेट अतुल यादव जी एडवोकेट अमर सिंह यादव जी लालचंद यादव जी डॉक्टर सूबेदार यादव जी राम नारायण यादव जी तमाम लोगों ने अपने-अपने विचार को रखा और युवाओं को कैसे आगे बढ़ाना है इस पर विशेष व्याख्यान दिए लास्ट में राष्ट्रीय प्रवक्ता धनीराज यादव जी के वक्तव्य से मीटिंग की समाप्ति की गई मंगलवार और शनिवार को रात्रि 8:00 बजे कुटुंब ऐप पर समाज को जागृत करने के लिए इसी तरह की चर्चा और पर चर्चा होती रहती है आप लोगों से आग्रह है कि आप लोग भी जुड़ करके समाज के विकास के लिए अपनी बात को रखने का प्रयास करें जय श्री कृष्णा राधे राधे।