logo

आयकर विभाग की टीम आने की सूचना से दुकानें हुई बंद ।

पांडवेश्वर बाजार में मंगलवार दोपहर गजब की स्तिथि उत्पन्न हो गई , दर्जनों वाहनों के साथ लाल बत्ती लगी गाड़ी आने की सूचना के बाद , पांडवेश्वर की सभी बड़ी दुकानें बंद होने लगी , वाहनों को देखकर किसी ने, बाजार में ये खबर फैला दिया की, सेल्स टैक्स की टीम आ गई है , सेल्स टैक्स की टीम आने की सूचना मिलते ही, पांडवेश्वर हाट तल्ला की अधिकाश दुकान बंद होने लगी , ग्राहक कुछ समझते की दुकानदार ग्राहकों को, बाहर करते हुए अपनी सटर गिराने लगे ,जबकि आयकर विभाग की टीम अपनी सुरक्षा टीम के साथ, कुछ देर पांडवेश्वर में रुकने के बाद सीधे, झांझरा होते हुए दुर्गापुर के लिए निकल गई , खबर पांडवेश्वर की रिपोर्ट

0
896 views