उत्तराखण्ड में बच्चों और युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर सर्वेक्षण शुरू
उत्तराखंड में बच्चों और किशोरों में सामान्य मानसिक विकारों, आत्मकेंद्रित (Autism) और बौद्धिक विकलांगता पर शुरू होने जा रहे सर्वेक्षण का उद्घाटन, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड, राष्ट्रीय मानसिक जाँच एवं तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) बैंगलोर और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान से 0-17 वर्ष की आयु के बच्चों और किशोरों के बीच मानसिक विकारों, आत्मकेंद्रित (Autism) और बौद्धिक विकलांगता पर एक राज्यव्यापी सर्वेक्षण शुरू किया गया है।
बच्चों और किशोरों के सामने आने वाली मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों पर भारत में यह पहला सर्वेक्षण होगा।
बतौर मुख्य अतिथि NIMHANS निदेशक प्रोफेसर प्रतिमा मूर्ति मैम, विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड डॉ. भागीरथी जंगपांगी, डी. जी. स्वास्थ्य उत्तराखंड डॉ. विनीता शाह व राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना एवं फील्ड डाटा कलेक्टर इत्यादि लोग मौजूद रहे♤!