1 जनवरी को बन रहा अद्भुत संयोग...भोलेनाथ साल भर बरसाएंगे कृपा, बस याद रखें ये पूजा विधि
अब हम लोग 2023 को पीछे छोड़कर 2024 में प्रवेश करने वाले हैं. लोग नई साल की तैयारी में जुट चुके हैं. महज कुछ ही दिनों के बाद नये साल का आगमन होने वाला है. ज्योतिषविदों के अनुसार नए साल के पहले दिन यानी एक जनवरी 2024 के दिन बेहद अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. जिससे लोगों का साल भर शुभ रहने वाला है. ऐसे मे पहला दिन बहुत ही खास रहने वाला है. वहीं हिन्दू धर्म में सभी दिन अलग अलग देवी देवताओं को समर्पित हैं. इस साल यानी 2024 का पहला दिन सोमवार को पढ़ रहा है और सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित रहता है. तो आईये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि साल के पहले दिन क्या अद्भुत बनने जा रहा है? क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य: देवघर के पागलबाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि नए साल यानी 2024 के पहले दिन 100 साल के बाद ऐसा संयोग बनने जा रहा है. एक जनवरी को दिन सोमवार पड़ रहा है और तिथियां में सबसे शुभ तिथि पंचमी तिथि है. इसके साथ ही इस दिन शिववास और अमृत सिद्धि योग भी है. सोमवार दिन पंचमी तिथि और शिववास की युति नया साल का पहला दिन को बेहद शुभ बनाने जा रहा है. वहीं ज्योतिषाचार्य की मानें तो नए साल का पहला दिन भगवान शिव नंदी पर बैठकर 2024 को प्रारंभ करने वाले हैं. नये साल के पहले दिन करें ये कार्य: ज्योतिषाचार्य की मानें तो नया साल का पहला दिन सोमवार और शिववास, पंचमी तिथि रहने के कारण भगवान शिव को समर्पित रहने वाला है. वहीं इस दिन अगर भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र और कनेल का पुष्प अर्पण कर दुग्धाभिषेक करते हैं तो भगवान शिव की कृपा से आपका साल भर शुभ रहेगा. सभी तरह के कष्ट समाप्त हो जाएंगे. साल भर आपके ऊपर भगवान शिव की विशेष कृपा बरसेगी. इस दिन से आप अपने घर में महामृत्युंजय जाप की शुरुआत भी कर सकते हैं. (साभार: न्यूज 18)